पाकिस्तान में निर्दोशों को मार रही पुलिस? 28 दिनों से बलूचिस्तान में भयंकर बवाल

बलूचिस्तान फिर से उबल रहा है. लोग बलूच नरसंहार और युवाओं के कथित अपहरण के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

हाल ही में चार बलूची युवाओं की पुलिस ने कथित रूप से हत्या कर दी थी.

इसके बाद से लोग सड़कों पर आ गए और पुलिम ने कमोबेश 200 लोगों को हिरासत में लिया था.

इन्हीं में एक महिला को 26 घंटे के कथित अपमान, उत्पीड़न और यातना के बाद इस्लामाबाद पुलिस ने रिहा किया, जिसके बाद से विरोध-प्रदर्शन और तेज हुआ है.

बलूचियों के लिए काम करने वाली संस्था यकजहती समिति ने महिला की रिहाई के संबंध में एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था.

समिति की तरफ से बलूच नागरिकों को इकट्ठा होकर प्रदर्शन करने की अपील की गई थी.

इसके बाद से बड़ी संख्या में लोग देश के अलग-अलग हिस्से से इस्लामाबाद कूच करने लगे.

फिलहाल बरखान, रुकनी, फोर्ट मुनरो, टौंसा, डीजी खान, क्वेटा, केच, ग्वादर, वाध, कोहलू, कलात, हब और विभिन्न इलाकों में बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं.

बलूच नरसंहार के खिलाफ 28 दिनों से विरोध-प्रदर्शन जारी है और इस दरमियान कमोबेश 200 लोगों को हिरासत में ले लिया गया