केले का छिलका बनाएगा बाल लंबे और घने, जानें इस्तेमाल का सही तरीका
AARIKA SINGH
केला एक पौष्टिक फल है, जिसमें पोटेशियम, मैग्नीशियम, विटामिन बी और ए जैसे जरूरी पोषक तत्व भरपूर होते हैं.
अधिकतर लोग केला खाने के बाद इसका छिलका फेंक देते हैं, जबकि उसमें भी सेहत और सुंदरता से जुड़े कई फायदे छिपे होते हैं.
केले का छिलका बालों की बढ़त में मदद करता है क्योंकि इसमें भरपूर पोटेशियम, मैग्नीशियम और एंटीऑक्सीडेंट्स मौजूद होते हैं जो स्कैल्प को पोषण देते हैं.
केले के छिलके को 10-15 मिनट तक पानी में उबालें और इस पानी का उपयोग बालों पर करें, इससे बालों की ग्रोथ में तेजी आ सकती है.
इस उबले हुए पानी से स्कैल्प की हल्के हाथों से मालिश करें, जिससे पोषण बालों की जड़ों तक पहुंचे.
मिश्रण को बालों पर लगाकर करीब 30 मिनट तक छोड़ दें ताकि यह अच्छे से असर कर सके.
यह पानी स्कैल्प को हाइड्रेट करता है और बालों की जड़ों यानी हेयर फॉलिकल्स को मजबूत बनाता है.
यह घरेलू नुस्खा स्कैल्प के पीएच बैलेंस को बनाए रखता है, जिससे बालों की ग्रोथ बेहतर होती है.
बेहतर परिणाम के लिए इस नुस्खे को सप्ताह में कम से कम दो बार आज़माएं.