बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है, इसके बाद देश की कमान अब सेना ने अपने हाथों में आ गई है. 

हैरान कर देने वाली बात ये है कि बांग्लादेश की सेना ने प्रधानमंत्री शेख हसीना को अपने पद से इस्तीफा देने और देश छोड़ने के लिए 45 मिनट का अल्टीमेटम दिया था. 

मिली जानकारी के मुताबिक, उनके आवास में सैकड़ों प्रदर्शनकारी घुस गए थे. इसके बाद वो सैन्य हेलिकॉप्टर से भारत आ गई हैं.

बता दें शेख हसीना दुनिया की सबसे पावरफुल महिलाओं में शुमार की जाती रही हैं. ऐसे में चलिए जानते हैं कि आखिर वो कितनी संपत्ति की मालकिन हैं.

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना की सैलरी सालाना 9,92,922.00 रुपये के वेतन के रूप में मिलते थे.

वहीं एक महीने के वेतन के रूप में उन्हें 86 हजार रुपये मिलते थे. हालांकि इसके अलावा उनके इनकम के अन्य कई स्रोत भी हैं. 

चुनाव आयोग को सौंपे गए हलफनामे के मुताबिक, प्रधानमंत्री शेख हसीना की कुल संपत्ति 4 करोड़ 36 लाख रुपये है. 

शेख हसीना के इनकम टैक्स रिटर्न के अनुसार, उनकी आय 1 करोड़ 91 लाख रुपये है. विभिन्न 'प्रतिभूतियों' से भी उनकी आय में बढ़ोतरी हुई. 

ऐसे में उनकी आय दोगुनी हो गई है. उन्होंने ये भी बताया कि पिछले चार साल में उन्होंने कुल 75 लाख रुपये के फिक्स्ड डिपॉजिट और सेविंग बॉन्ड खरीदे हैं. 

हलफनामे में दी गई जानकारी के अनुसार, उनके नाम पर 6 एकड़ कृषि भूमि है. मछली पालन से भी उनकी कमाई होती है. उनके एक कार भी है.