Pakistan : पाकिस्तान में 122 सालों से क्यों कैद है बरगद का यह पेड़?

पाकिस्तान में सैकड़ों साल पुराना बरगद का एक पेड़ ऐसा है, जो 122 वर्षों से जंजीरों में कैद है

बरगद के इस पेड़ को ब्रिटिश आर्मी के ऑफिसर जेम्स स्क्वाड ने जंजीरों में कैद करवाया था

यह बात है- 1898 की, जब ब्रिटिश आर्मी के ऑफिसर जेम्स स्क्वाड की तोरखम बॉर्डर पर स्थित लांदी कोटल में पोस्टिंग थी

एक दिन जब जेम्स स्क्वाड नशे में  था तो उसे लगा कि यह बरगद का पेड़ मारना चाहता है

तब जेम्स स्क्वाड ने अपने मैस सार्जेंट को आदेश दिया कि पेड़ को जंजीरों में कैद कर लिया जाए

तब से जेम्स स्क्वाड के आदेश को पलटने की कोशिश किसी ने नहीं की और पिछले 122 साल से यह पेड़ जंजीरों में कैद है

आजादी के बाद भी बरगद की जंजीरें बनी हुई हैं, क्योंकि अब इस पेड़ ने ऐतिहासिक महत्व हासिल कर लिया है

इस पेड़ पर एक तख्ती भी लटकी है, जिसपे लिखा है- 'मैं गिरफ्तार हूं' 

इस पेड़ की जंजीरें इसलिए नहीं हटाई गईं, ताकि अंग्रेजी शासन की क्रूरता को दर्शाया जा सके.