इस टीम ने की चौके-छक्कों की बारिश, बना डाला T20 क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर
एक समय ऐसा हुआ करता था, जब वनडे क्रिकेट यानी 50 ओवर में भी 300 रन बनाना काफी मुश्किल हुआ करता था.
250 के करीब का स्कोर भी मैच जीतने के लिए काफी हुआ करता था. लेकिन तब से लेकर अब तक काफी कुछ बदल चुका है.
अब वनडे में तो छोड़िए टी20 में भी 300 प्लस का स्कोर बनने लगा है. ऐसा ही एक मुकाबला सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेला गया.
बड़ौदा की टीम ने टी20 क्रिकेट इतिहास में सबसे बड़ा स्कोर टांगने का काम किया है. ये अपने आप में एक बड़ा कीर्तिमान है.
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में गुरुवार को बड़ौदा और सिक्कम के बीच खेले गए मुकाबले में बड़ौदा की टीम ने चौकों और छक्कों की बारिश कर दी.
बड़ौदा के बल्लेबाज भानु पनिया ने 51 बॉल पर 134 रनों की धमाकेदार पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 15 छक्के और 5 चौके लगाए.
इसके अलावा विक्रम सोलंकी, शिवालिक शर्मा, और अभिमन्यु सिंह की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत बड़ौदा ने 349 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया.
टी20 क्रिकेट के इतिहास में ये पहली बार हो रहा है, जब किसी टीम ने इस फॉर्मेट में इतना बड़ा स्कोर बनाया हो.
अगर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की बात करें तो केवल जिम्बाब्वे और नेपाल ने टी20 क्रिकेट में 300+ का स्कोर बनाया है.