Holi 2024: बरसाने में इस खास अंदाज में बरसा रंग, खड़े होने की भी जगह नहीं बची

होली का पर्व नजदीक आ रहा है..ऐसे में श्री राधा-कृष्ण की नगरियों में देशी-परदेशियों की भीड़ लगी है

होली के उत्सव की शुरूआत वृदावन से हुई..बरसाना, गोकुल, महावन, नंदगांव, गोवर्धन, और कृष्ण जन्मस्थली मथुरा में भी रंग बरस रहा है

बरसाना की लठामार होली, दाऊजी का हुरंगा, गोवर्धन की गोधूनी और वृंदावन में फूलों की होली विश्व प्रसिद्ध है

बीते 7-8 वर्षों में श्री राधा-कृष्ण की नगरियों में श्रद्धालुओं की संख्या ​दूनी-चौगनी बढ़ते चली गई

16-18 मार्च के दरम्यान बरसाना में देशभर से लाखों लोग होली के उत्सव में पहुंचे, इस दौरान जमकर रंग गुलाल बरसा

होली के हल्ले में बरसाना में भीड़ इतनी ज्यादा हो गई कि मुख्य मंदिर पर खड़े होने को जगह नहीं बची, रेलिंग टूट गई और दर्जनभर लोग जख्मी हो गए

बांके बिहारी के दर्शन करने आए रिटायर्ड बैंककर्मी की मौत हो गई, वहां भीड़ में सांस फूलने से उनकी तबीयत बिगड़ी थी

होली के उत्सव में महिलाएं चेहरे पर घूंघट, हाथ में लट्‌ठ लिए नजर आईं, हेलिकॉप्टर से फूलों की बारिश कराई गई

अकेले बरसाना की लट्‌ठमार होली में 10 लाख टूरिस्ट पहुंचे, आयोजकों ने हजारों लीटर ठंडाई बनवाई और पूड़ी प्रसाद बंटा