CAA के तहत नागरिकता के बाद बने 'हिंदुस्तानी', बोले पाकिस्तान में ऐसा था हाल

लोकसभा चुनाव के पूर्व देश में नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) लागू किया गया था

अब इस कानून के तहत नागरिकता का सार्टिफिकेट मिलना शुरू हो गया है, जिसकी शुरुआत बुधवार को हो गई है

केंद्र सरकार द्वारा 14 लोगों को नागरिकता का सार्टिफिकेट सौंपा गया है.

केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार ने नई दिल्ली में यह सर्टिफिकेट सौंपा और उन्हें भारत का नागरिक बनने की बधाई दी है

वहीं भारत की नागरिकता का सर्टिफिकेट मिलने के बाद एक पूर्व शरणार्थी ने अपनी खुशी जाहिर की.

न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में उन्होंने कहा, ''हमें बहुत अच्छा लग रहा है. हम 2014 में आए थे, जब CAA पास हुआ था तो खुशी हुई थी और आज ज्यादा खुशी हो रही है.''

इस दौरान एक महिला ने कहा, ''पाकिस्तान में ज्यादा दिक्कत थी. पाकिस्तान में हमें बुर्का पहनकर निकलना पड़ता था.

भारत में अपनी मर्जी से बाहर निकल सकते हैं.'' उन्होंने सीएए के तहत भारत की नागरिकता पाने की प्रक्रिया को लेकर कहा कि बहुत आसानी से आवेदन किया था.