James Bond बन ढूंढ निकाला चोरी हुआ फोन! गूगल मैप्स ने ऐसे दिलाई कामयाबी

तमिलनाडु के एक व्यक्ति ने अपने पिता के चोरी हुए फोन और बेग को वापस पाने ले लिए एक अनोखा रास्ता अपनाया  

जिसके बाद से लोग उसकी तुलना जेम्स बॉन्ड से कर रहे हैं

इस शख्स ने सामान को वापस हाशिल करने के लिए गूगल मैप का लोकेशन-शेयरिंग फीचर इस्तेमाल किया

दरअसल, उनकी यात्रा के दौरान, एक व्यक्ति ने भीड़ में उनका सामान चुरा लिया  

जिसके बाद उन्होंने बताया कि हमारे परिवार के लोगों के फोन पर लोकेशन शेयरिंग ऑन रहता है

उन्होंने कहा जब मैंने इसकी जांच कि, तो मुझे पता चला कि मोबाइल तिरुनेलवेली में मेलापलायम के पास कहीं है

तब बिना देर किए राज भगत ने अपने दोस्त के साथ मिलकर स्थानीय पुलिस की मदद मांगी

इसके 2-3 मिनट बाद ही गूगल मैप से मुझे 2 मीटर दूर की लोकेशन मिली. चोर मेरे पीछे ही खड़ा था

उन्होंने कहा- मैंने उसके पास बैग देखा. बस स्टैंड पर लोगों की मदद से हमने चोर को पकड़ लिया और सामान वापस ले लिया