एक बार फिर पृथ्वी पर बड़ा खतरा मंडरा रहा है. क्रिसमस (Christmas 2024) से ठीक पहले यानी 24 दिसंबर को अंतरिक्ष में बड़ी और अनोखी घटना घटने जा रही है.
दरअसल, अमेरिका की स्पेस एजेंसी NASA के वैज्ञानिकों ने बताया कि, 120 फीट लंबा एक एस्टेरॉयड पृथ्वी के पास से गुजरने वाला है, जिसे 2024 XN1 नाम दिया गया है.
एस्ट्रॉयड 14743 मील प्रति घंटे की रफ्तार से धरती की ओर बढ़ रहा है. यह धरती से 4,480,000 मील की दूरी से गुजरेगा और यह दूरी धरती और चंद्रमा के बीच की दूरी से 16 गुना ज्यादा है.
हालांकि, इस एस्टेरॉयड के पृथ्वी से टकराने की संभावना बहुत कम है, लेकिन अगर सोलर स्टॉर्म होता है, तो इसकी दिशा बदल सकती है, जिससे यह पृथ्वी से टकरा सकता है.
NASA एस्ट्रॉयड वॉच डैशबोर्ड की मदद से इस एस्टेरॉयड पर नजर रख रहा है. इस बार धरती के पास से गुजरने वाला यह एस्ट्रॉयड कई मायनों में खास है.
यह प्लेटफॉर्म पृथ्वी से एस्टेरॉयड की निकटतम दूरी, आकार और गति के बारे में जानकारी देता है, जिससे वैज्ञानिक अंतरिक्ष से आ रहे संभावित खतरों का पहले से अनुमान लगा सकते हैं.