Eid पर न पहनें वही बोरिंग सलवार-सूट, ट्राई करें ये पाकिस्तानी ड्रेस
ईद का त्योहार बेहद नजदीक है. ऐसे में महिलाओं ने इस दिन को खास और स्टाइलिश बनाने के लिए अभी से ऑनलाइन और ऑफलाइन शॉपिंग करना शुरू कर दिया है.
अगर आप भी इस ईद पर अपने लिए एक अलग और स्टाइलिश लुक की तलाश में है तो ये सेलेक्टिव पाकिस्तानी सूट आपके लुक में चार चांद लगा सकते हैं.
ऑनलाइन मिलने वाले ये सूट ना सिर्फ काफी ट्रेंड में हैं बल्कि ये आपकी जेब का भी खास ख्याल रखते हैं.
जी हां, आपको यह सभी स्टाइलिश और फैंसी पाकिस्तानी सूट मात्र 500 रुपये के अंदर मिल जाएंगे.
बात अगर ऑनलाइन मिलने वाले इन सूट की क्वालिटी की करें तो इन्हें खरीदने वाले लोगों ने इन्हें 4 और 5 रेटिंग दी हुई है. जिससे पता चलता है कि ये सूट दिखने में नहीं बल्कि क्वालिटी में भी अच्छे हैं.
तो चलिए इस ईद पर अपने लुक को चांद सा निखार देने के लिए जानते हैं पाकिस्तानी सूट का कौन सा फैशन महिलाओं को आ रहा है बेहद पसंद.
आपने अक्सर पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर को सूट और प्लाजो को पहने हुए देखा होगा. यह सूट न सिर्फ पहनने में बेहद लाइट होते हैं बल्कि काफी कम्फर्टेबल होते हैं.
भारत में ही नहीं बल्कि पाकिस्तान में भी अनारकली सूट काफी पसंद किए जाते हैं. इस सूट का घेरदार डिजाइन और खूबसूरत जरी वर्क इसकी खूबसूरती को निखारने का काम करता है.
पाकिस्तानी सूट की खासियत यह है कि उनके यूनिक स्टाइल के साथ उनके स्लीव्स पैटर्न भी काफी अलग होते हैं. आप चाहें तो इसे ईद फ्लेयर स्लीव कुर्ती को कैरी कर सकती हैं.
गरारा हमेशा से ईद का फेवरेट आउटफिट रहा है. लेकिन इस ईद आप अगर ट्रेडिशनल के साथ ट्रेंडी भी ट्राई करना चाहती हैं तो इस तरह का गरारा सूट बेस्ट होगा.