World Book Fair में उपेन्द्र राय ने बांधा समां, लोगों को भाया सादगी भरा अंदाज
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान में विश्व पुस्तक मेले का आयोजन किया गया
इस दौरान मीडिया जगत की जानी मानी और प्रसिद्ध हस्ती उपेन्द्र राय ने भी शिरकत की
वहीं उन्होंने पीएम युवा ऑथर्स के इंट्रैक्टिव सेशन में ‘राष्ट्र निर्माण में लेखकों की भूमिका’ पर अपने विचार रखे
उपेन्द्र राय का भाषण व्यक्तियों और समाज पर पुस्तकों के गहरे प्रभाव पर केंद्रित था
उन्होंने पुस्तकों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उनकी ज्ञान और समझ प्रदान करने की क्षमता पर विशेष जोर दिया
उपेन्द्र राय ने यूरोप में पुनर्जागरण जैसी घटनाओं का वर्णन करके पुस्तकों के ऐतिहासिक प्रभाव को बहुत ही बेहतरी से चित्रित किया
वहीं उनकी प्रेरक बातों ने लोगों का दिल जीत लिया
मेले में आए लोग उपेंद्र राय की सादगी के कायल दिखे
इतने बड़े पत्रकार को खुद के बीच पाकर वे काफी खुश थे
उनके बेहतरीन और प्रेरक संबोधन को भारत एक्सप्रेस चैनल पर या यूट्यूब पर लाइव स्ट्रीमिंग के माध्यम से देखा जा सकता है