Uttarakhand Conclave में शामिल हुए Bharat Express के CMD उपेंद्र राय, देखें तस्वीरें
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में आज 13 मार्च को भारत एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क की ओर से ‘उत्तराखंड: उन्नति की ओर’ कॉनक्लेव का आयोजित हुआ.
देहरादून में आयोजित इस कार्यक्रम में उत्तराखंड सरकार के तमाम मंत्री, प्रशासनिक अफसरों के साथ ही भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के दिग्गज नेता बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया.
भारत एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क के सीएमडी उपेन्द्र राय ‘उत्तराखंड: उन्नति की ओर’ कॉनक्लेव में शामिल हुए.
भारत एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क के सीएमडी उपेन्द्र राय ने कहा, ‘प्रधानमंत्री जो कहते हैं डबल इंजन की सरकार, उसका असर भी देखने को मिल रहा है.
आगे उन्होंने कहा कि, उत्तराखंड राज्य कई कारणों से महत्वपूर्ण है. क्योंकि इसकी सीमा का एक बड़ा हिस्सा चीन और नेपाल से मिलता है. जो हमारे लिए बहुत बड़ा कंसर्न है.’
उत्तराखंड वो राज्य है, जो नेशनल ब्यूटी के मामले में जम्मू कश्मीर के बाद दूसरे नंबर पर रखा जाता है.
सीएमडी उपेन्द्र राय ने चीन से भारत की अर्थव्यवस्था की तुलना करते हुए कहा कि दोनों देशों की अर्थव्यवस्था में बड़ा अंतर है.
सीएमडी उपेन्द्र राय ने उत्तराखंड की खासियतों और समस्याओं को रखते हुए कहा कि उत्तराखंड वो राज्य है, जहां पर ब्रिटेन की पूरी आबादी के बराबर फ्लोटिंग पॉपुलेशन है.
सीएमडी उपेन्द्र राय ने आगे कहा, ‘लेकिन एक और ध्यान देने वाली बात ये है कि कई बार प्रकृति साथ नहीं देती. 13 जून के बाद से जिस तरह से जलवायु परिवर्तन का सामना उत्तराखंड कर रहा है.
भारत एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क की ओर से देहरादून में आयोजित ‘उत्तराखंड: उन्नति की ओर’ कॉन्क्लेव के दौरान सीएमडी उपेन्द्र राय ने डीजीपी अभिनव कुमार को सम्मानित भी किया.
उत्तराखंड उन्नति की ओर’ कॉनक्लेव में भारत एक्सप्रेस के चेयरमैन उपेन्द्र राय के साथ प्रेमचंद अग्रवाल
उत्तराखंड उन्नति की ओर’ कॉनक्लेव में भारत एक्सप्रेस के चेयरमैन उपेन्द्र राय के साथ वन मंत्री सुबोध उनियाल
देवभूमि उत्तराखंड के बारे में भारत एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क के डायरेक्टर-ग्रुप मैनेजिंग एडिटर राधेश्याम राय हुए शामिल
इस क्रम में उत्तराखंड सरकार में कौशल विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा ने भी हिस्सा लिया. उन्होंने विकास से जुड़ी कई योजना की सफलता को लेकर बातें कहीं.