भाजपा के 'भीष्म पितामह' लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न, कुछ ऐसा रहा राजनीतिक सफर

भाजपा के वयोवृद्ध नेता लालकृष्ण आडवाणी को 96 साल की उम्र में भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा.

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के बाद भाजपा के वे दूसरे नेता हैं, जिन्हें देश का सबसे बड़ा नागरिक सम्मान दिया जाएगा.

अब तक 49 लोगों को भारत रत्न दिया जा चुका है. यह सम्मान पाने वाले आडवाणी 50वीं हस्ती हैं.

मोदी ने सोशल मीडिया पर आडवाणी के साथ अपनी 2 तस्वीरें शेयर कीं और बधाई दी. 

उन्होंने लिखा- मुझे यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा.

आडवाणी का जन्म 8 नवंबर 1927 को कराची में हुआ था. 2002 से 2004 के बीच अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में 7वें उपप्रधानमंत्री रहे.

इससे पहले 1998 से 2004 के बीच NDA सरकार में गृहमंत्री रहे. वे भाजपा के फाउंडर मेंबर्स में शामिल हैं.

2015 में आडवाणी को देश के दूसरे सबसे नागरिक सम्मान पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था.

इसी साल पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी को भारत रत्न दिया गया था. तब के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी खुद उनके घर गए थे और उन्हें यह सम्मान दिया गया था.