दुनियाभर के सभी बड़े देश अपने यहां बढ़ते भिखारियों से परेशान हैं. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे देश के बारे में बताएंगे, जहां पर एक भी भिखारी नहीं रहता है.

हम बात कर रहे हैं भारत के पड़ोसी देश भूटान की जहां पर कोई बेघर नहीं है और वहां सड़कों पर आपको कोई भिखारी नहीं दिखता है.

जहां दुनियाभर के कई विकसित देश अपने यहां बढ़ती गरीबी और भिखारियों से परेशान हैं, वहीं भूटान एशिया का सबसे खुशहाल देश है.

बता दें कि भूटान एक ऐसा देश है, जहां सरकार सबको रहने को घर देती है और भोजन की गारंटी देती है. इसीलिए इस देश में आपको कोई भी भिखारी नहीं मिलता है.

वहीं सबसे बड़ी बात ये है कि यहां इलाज एकदम मुफ्त है. इसके अलावा दवाओं का खर्च भी सरकार ही उठाती है. इस देश में कोई भी भूखा भी नहीं रहता है.

भूटान दुनिया का एकमात्र कार्बन निगेटिव देश भी है. यानी यह देश जितना अधिक कार्बन डाइऑक्साइड पैदा करता है, उतना ही अधिक एब्जॉर्ब भी करता है.

इस देश में प्लास्टिक बैग साल 1999 से ही बैन है. यहां के लोग प्लास्टिक बैग के जगह जूट बैग, हाथ से बुने हुए कैरी बैग, होममेड कैरी बैग का इस्तेमाल करते हैं.

आपको बता दें भूटान के पास सेना है, लेकिन चारों ओर से घिरा होने की वजह से नौसेना नहीं है. इसके पास वायुसेना भी नहीं है और इस क्षेत्र में भारत उनका खयाल रखता है.

भारत का पड़ोसी देश भूटान अपने नेचुरल सौंदर्य और खास संस्कृति के कारण दुनियाभर में मशहूर है. हर कोई अपने जीवन में एक बार भूटान की यात्रा जरूर करना चाहता है.