नवलनी की हत्या से गुस्से में बाइडेन, पुतिन को लेकर कही ये बात 

रूस की जेल में सजा काट रहे विपक्षी नेता और राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के कट्टर विरोधी एलेक्सी नवलनी की अचानक मौत हो गई है.

यमालो-नेनेट्स ऑटोनॉमस डिस्ट्रिक्ट प्रशासन ने आधिकारिक बयान में बताया कि शुक्रवार को जेल में चहलकदमी के बाद नवलनी का स्वास्थ्य ठीक नहीं था.

नवलनी की मौत को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की भी प्रतिक्रिया आई है और उन्होंने इसके लिए सीधे तौर पर पुतिन को जिम्मेदार ठहराया है.

बाइडेन ने कहा, 'आप जानते हैं, दुनिया भर के लाखों लोगों की तरह मैं भी सचमुच  एलेक्सी नवलनी की कथित मौत की खबर से आश्चर्यचकित नहीं हूं बल्कि गुस्से में हूं.

वह  पुतिन सरकार द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार और हिंसा तथा अन्य सभी बुरे कामों के खिलाफ बहादुरी से खड़े होकर लड़ रहे थे.

जवाब में पुतिन ने उन्हें गिरफ्तार कर जहर दे दिया. उस पर मनगढ़ंत अपराधों के लिए मुकदमा चलाया. उन्हें आइसोलेशन में रखा गया था. लेकिन जेल में भी एलेक्सी सच्चाई की एक सशक्त आवाज थे.'

एलेक्सी नवलनी की मौत के लिए पुतिन को जिम्मेदार ठहराते हुए बाइडेन ने कहा,'2020 में जब उनकी हत्या का प्रयास हुआ था.

बाइडेन ने कहा कि वह (नवलनी) यह जानते हुए भी रूस लौट आए कि वहां या तो उन्हें कैद कर लिया जाएगा या उनकी हत्या हो सकती है.

लेकिन फिर भी उन्होंने ऐसा किया क्योंकि वह अपने देश, रूस से प्यार करते थे और बहुत गहराई से विश्वास करते थे.

उनकी मौत की खबर यदि सच है और मेरे पास इस पर विश्वास नहीं करने का कोई कारण नहीं है, तो रूसी अधिकारी अपनी कहानी खुद बताने जा रहे हैं.