बाइडन ने पाकिस्तानी पीएम को लिखी चिट्ठी, पूरी की इमरान की यह अधूरी मुराद
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने पहली बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के साथ आधिकारिक संपर्क किया है.
बाइडन नवंबर 2020 में राष्ट्रपति चुनाव जीते थे और जनवरी 2021 से सत्ता संभाली थी. उस वक्त पाकिस्तान में इमरान खान प्रधानमंत्री थे.
बाइडन के राष्ट्रपति बनने के एक साल बाद तक इमरान खान पाकिस्तान में प्रधानमंत्री की कुर्सी पर काबिज रहे, लेकिन बाइडन ने उनसे बात नहीं की.
उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कई बार इसका जिक्र भी किया, लेकिन अप्रैल 2022 में वह पाकिस्तानी प्रधानमंत्री की कुर्सी से हटा दिए गए.
अब इस साल नवंबर में अमेरिका में फिर से राष्ट्रपति चुनाव होना है.
ऐसे में चुनाव के ठीक पहले जो बाइडन ने इमरान खान की मुराद पूरी करते हुए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के साथ पहली बार आधिकारिक संपर्क किया है.
बाइडन ने शुक्रवार को पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को एक पत्र लिखा, जिसमें कहा गया कि अमेरिका सबसे गंभीर वैश्विक और क्षेत्रीय चुनौतियों से निपटने के लिए पाकिस्तान के साथ खड़ा रहेगा.
यह वर्षों में किसी भी पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के साथ बाइडन का पहला आधिकारिक संचार है.
राष्ट्रपति बाइडन ने अपने कार्यकाल के दौरान पाकिस्तान के किसी भी प्रधानमंत्री के साथ बातचीत नहीं की थी.