90 KG ड्रग्स के साथ 14 पाकिस्तानियों पर NCB और ATS का बड़ा एक्शन

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो और गुजरात आतंकवाद निरोधी दस्ता (एटीएस) (Anti-Terrorism Squad) के साथ एक संयुक्त अभियान में,

भारतीय तटरक्षक बल ने गुजरात तट से दूर अंतर्राष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा के पास लगभग 90 किलोग्राम ड्रग्स के साथ पाकिस्तानी नागरिकों को पकड़ा है.

सुरक्षा अधिकारी की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक पिछले कुछ दिनों से खुफिया इनपुट के आधार पर एजेंसियों द्वारा ऑपरेशन चलाया जा रहा था.

जिसके बाद अब नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने गुजरात एटीएस के साथ 14 पाकिस्तानी नागरिकों को 90 किलोग्राम ड्रग्स के साथ पकड़ा है.

इससे पहले भी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने गुजरात एटीएस के साथ मिलकर एक ऑपरेशन में 12 मार्च को जानकारी दी थी कि

उन्होंने ड्रग्स के 60 पैकेट ले जा रही एक नाव को जब्त कर लिया था और जहाज पर सवार छह पाकिस्तानी सदस्यों को पकड़ लिया गया था.

अधीक्षक सुनील जोशी ने जानकारी देते हुए बताया था कि भारतीय तटरक्षक बल, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) और गुजरात आतंकवाद

विरोधी दस्ते (एटीएस) ने अंतर्राष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा (आईएमबीएल) के पास अरब सागर में एक संयुक्त अभियान चलाया गया था.

अधिकारी सुनील जोशी ने जानकारी देते हुए कहा था कि, “पोरबंदर तट से लगभग 180 समुद्री मील दूर

लगभग 60 पैकेट ड्रग्स ले जा रहे एक जहाज को जब्त कर लिया गया था.

जिसके बाद छह पाकिस्तानी चालक दल के सदस्यों वाली नाव को आगे की जांच के लिए ले जाया गया था.