Paytm Fastag को लेकर बड़ी कंफ्यूजन, कंपनी ने किया खुलासा

Fastag एक इलेकट्रोनिक टोल कलेक्शन है. इसके बंद होने पर भारी समस्या का सामना करना पड़ा सकता है. 

ऐसे में Paytm Fastag को लेकर यूजर्स के बीच में बड़ी कंफ्यूजन है.

यूजर्स यह जानना चाहते हैं कि क्या उनका Paytm Fastag आगे काम करेगा या नहीं. इसको लेकर Paytm ने एक बड़ी जानकारी साझा की है. 

दरअसल, Paytm App पर कंपनी ने टॉप पर एक Important Updta नाम से टैग लगाया है.

Paytm App पर बताया है कि Paytm Fastag 15 मार्च के बाद भी काम करेंगा लेकिन उसमें आप रिचार्ज या मनी एड नहीं कर पाएंगे.

Paytm Fastag को बंद कराने के लिए कंपनी के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल सकते है. इसके बाद आपकी रकम रिफंड कर दी जाएगी.

Paytm Fastag को डिएक्टिवेट कराने के बाद सवाल बहुत से यूजर्स के मन में आता है कि सिक्योरिटी मनी का क्या होगा? कंपनी सिक्योरिटी मनी भी रिफंड कर रही है. 

Paytm Fastag को बंद कराकर उसे अपनी कार के विंडस्क्रीन पर हटा दीजिए. इसके बाद आप नया Fastag खरीद सकते हैं. 

Fastag को घर बैठे ऑर्डर किया जा सकता है. अधिकतर बैंक इसे ऑनलाइन खरीदने का मौका दे रहे हैं. HDFC आदि से खरीदने पर 250 रुपये की पेमेंट करनी होगी.