रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, नौकरी के लिए शहर जाने से डर रही महिलाएं, जानें क्यों

कोरोना के बाद नौकरी के लिए शहर में पलायन करने से ग्रामीण इलाके की महिलाएं डर रही हैं.

इतना ही नहीं कोरोना के बाद इनकी वेतन संबंधी अपेक्षाओं में भी कमी आई है. यानि इनकी वेतन दर सबसे कम है.

'द इंफलुएंस ऑफ कोविड- 19 ऑन यंग वीमेंस लेबर मार्केट एस्पिरेशंस ऐंड एक्सपेक्टेसंश इन इंडिया' नामक रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है.

रिपोर्ट में बताया गया है कि ग्रामीण इलाके महिलाओं के वेतन इच्छा में 25% की गिरवट आई है. वहीं पलायन की इच्छा में भी 65% की गिरावट दर्ज की गई है.

ग्रामीण इलाके की महिलाओं की आकांक्षाओं का अंतर भी 90 प्रतिशत कम हो गया है.

रिपोर्ट में ये भी खुलासा हुआ है कि इनकी पलायन में कमी के कारण इनकी आय में कमी आएगी.

वर्ल्ड बैंक ने 3180 महिलाओं पर सर्वे की और इसके आधार पर यह रिपोर्ट दी है.