दुनियाभर में हर साल शराब से हो रहीं इतनी मौतें, भारत में हालात चीन से भी खराब

विश्व में करीब 40 करोड़ लोग शराब और नशीली दवाओं से होने वाली बीमारियों से ग्रस्त हैं.

विश्व भर में हर साल 26 लाख से ज्यादा मौत का कारण शराब बन रही है. यह दुनिया भर की कुल मौतों का 4.7 प्रतिशत है.

वर्ल्ड में होने वाली हर 20 में से एक मौत के लिए शराब जिम्मेदार है. WHO की ग्लोबल स्टेटस रिपोर्ट ऑन ऐल्कॉहॉल एंड हेल्थ एंड ट्रीटमेंट ऑफ सब्सटेंस यूज डिसऑर्डर में सामने आई है.

WHO की रिपोर्ट के अनुसार इन आंकड़ों में यदि ड्रग्स से होने वाली मौतों को जोड़ दें तो इसकी संख्या 30 लाख से भी ज्यादा है.

भारत में हालात और ज्यादा खराब है. यहां पर होने वाली मौतों में 38.5 प्रतिशत मौतें शराब से हो रही हैं. यह संख्या चीन से भी दोगुनी है. चीन में प्रति एक लाख में इसकी संख्या 16.1 प्रतिशत है.

शराब के अत्यधिक सेवन से कई तरह की बीमारियां होती है. इनमें लीवर से जुड़ी समस्या से लेकर कैंसर तक शामिल है. साल 2019 में शराब से होने वाली 26 लाख मौतों में 16 लाख मौतें कैंसर और दिल की बीमारियों से हुईं.

20-39 साल के युवा शराब और नशीली दवाओं का सबसे ज्यादा शिकार बन रहे हैं. शराब के 13 प्रतिशत शिकार इसी आयु वर्ग के लोग थे.

WHO के मुताबिक 2019 में यूरोप और अफ्रीकी देशों में सर्वाधिक मौतें दर्ज की गई. दोनों क्षेत्रों में मृत्यु दर प्रति एक लाख में क्रमश 52.9 और 52.2 प्रतिशत था.

भारत ने 15 या उससे ज्यादा आयु वर्ग के 31.2 प्रतिशत लोगों को शराब की लत है.  इससे निपटने के लिए इन पदार्थों के विज्ञापन पर आंकुश लगाना जरूरी है.