भारत को इन देशों से मिलेंगे 100 अरब डॉलर, बौखला जाएगा चीन

भारत यूरोपीय देशों के एक छोटे समूह से व्यापार सौदे को अंतिम रूप देने के करीब पहुंच गया है

इस सौदे के तहत यह यूरोपीय देश अगले 15 वर्षों के दौरान भारत में 100 अरब डॉलर का निवेश कर सकते हैं. 

रिपोर्ट में कहा गया है कि ईएफटीए देशों से आने वाले निवेश से भारत में करीब 10 लाख नई नौकरियों के पैदा होने का अनुमान है. 

यूरोपीय फ्री ट्रेड एसोसिएशन यानी EFTA में नॉर्वे, आइसलैंड, लिकटेंस्टीन और स्विटजरलैंड जैसे देश शामिल हैं. 

अभी इस समझौते को लेकर भारत और EFTA के बीच बातचीत का आखिरी दौर चल रहा है.

इस समझौते के होने के बाद मौजूदा और नए मैन्युफैक्चरिंग प्रोजेक्ट्स में निवेश किया जाएगा.  EFTA की तरफ से ये निवेश सरकारी संगठन और कारोबारी समूह करेंगे. 

इस व्यापार समझौते से कुछ कृषि प्रोजेक्ट्स के लिए मार्केट्स में अपनी पैठ बनाना आसान हो जाएगा. 

 इसके साथ ही EFTA देशों में भारतीय प्रोफेशनल्स की आवाजाही को भी ये करार आसान बना देगा. 

इस निवेश समझौते के होने से पहले ही पिछले महीने, देश के IT और टेक्नोलॉजी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा था कि भारत अगले कुछ साल में 100 अरब डॉलर FDI का लक्ष्य रख रहा है. 

भारत संयुक्त अरब अमीरात जैसे कई देशों से निवेश जुटा रहा है जो देश में 50 अरब डॉलर तक निवेश करने पर विचार कर रहे हैं.