Jio यूजर्स के लिए बड़ा झटका! अब डेटा खत्म होने से पहले ही खत्म हो जाएगी इस प्लान की वैलिडिटी?

अगर आप Jio सिम का इस्तेमाल करते हैं, तो ये खबर आपके लिए जरूरी है.

Jio ने अपने दो पॉपुलर प्लान्स की वैलिडिटी में बड़ा बदलाव कर दिया है, जिससे यूजर्स को पहले जैसी सुविधा नहीं मिलेगी.

अब सवाल यह है कि क्या आपका डेटा पूरा इस्तेमाल हो पाएगा या बीच में ही इसकी वैलिडिटी खत्म हो जाएगी? आइए जानते हैं इस बदलाव की पूरी डिटेल…

Jio ने अपने दो डेटा ऐड-ऑन प्लान्स की वैलिडिटी में कटौती कर दी है. अब 69 रुपये और 139 रुपये के प्लान्स की वैलिडिटी पहले से कम हो गई है.

पहले ये प्लान्स आपके बेस प्लान की वैलिडिटी के साथ चलते थे. यानी जब तक आपका बेस प्लान एक्टिव रहता, तब तक इनका भी फायदा मिलता. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा.

अब ये डेटा ऐड-ऑन प्लान्स सिर्फ 7 दिनों की स्टैंडअलोन वैलिडिटी के साथ आएंगे. यानी, आपको 7 दिनों के अंदर ही अपना पूरा डेटा इस्तेमाल करना होगा.

हालांकि, डेटा बेनिफिट में कोई बदलाव नहीं किया गया है. 69 रुपये वाले प्लान में पहले की तरह 6GB डेटा मिलेगा, जबकि 139 रुपये वाले प्लान में 12GB हाई-स्पीड डेटा मिलेगा.

ध्यान दें कि ये ऐड-ऑन प्लान्स तभी इस्तेमाल किए जा सकते हैं जब आपके पास कोई एक्टिव बेस प्लान हो. इसमें कॉलिंग और SMS की सुविधा नहीं दी गई है.

गौरतलब है कि हाल ही में Jio ने अपना 189 रुपये वाला सबसे किफायती प्लान फिर से उपलब्ध कराया है. इसमें 28 दिनों की वैलिडिटी, 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 300 SMS मिलते हैं.

Jio यूजर्स के लिए यह बदलाव थोड़ा निराशाजनक हो सकता है, खासकर उन लोगों के लिए जो लंबे समय तक डेटा ऐड-ऑन का इस्तेमाल करना पसंद करते थे.