इजरायल-हमास युद्ध में आया बड़ा अपडेट, बाइडेन ने नेतन्याहू से कह दी बड़ी बात

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से हमास के साथ चल रहे युद्ध को लेकर बात की है. 

बाइडेन ने नेतन्याहू से कहा है कि वह इजराइल द्वारा गाजा सिटी और खान यूनिस की तरह ही रफह में बड़ा सैन्य अभियान चलाये जाने की आशंका से काफी चिंतित हैं.

जैक सुलिवन ने बताया कि नेतन्याहू ने सोमवार को बाइडन के साथ फोन पर बात की थी.

इस बातचीत में गाजा के रफह शहर में हमास आतंकवादियों को निशाना बनाने के लिए किसी वैकल्पिक तरीके और जमीनी स्तर पर बड़ा हमला किए बगैर मिस्र-गाजा सीमा को सुरक्षित बनाने पर चर्चा के लिए राजी हो गए हैं. 

इसके इसके लिए एक दल को वाशिंगटन को भेजे जाने पर भी सहमति बनी है. 

सुलिवन ने बताया कि दोनों नेताओं ने गाजा में हमास आतंकवादियों द्वारा बंधक बनाए गए लोगों की रिहाई के बदले में कई हफ्तों के लिए तत्काल संघर्ष विराम को लेकर चल रही बातचीत पर भी चर्चा हुई.

बाइडन ने इजराइल की दीर्घकालीन सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपनी ‘‘अटूट प्रतिबद्धता’’ दोहरायी.

बाइडेन ने कहा कि इजराइल को हमास पर हमले करने का अधिकार है, जिसने नरसंहार के बाद से यहूदी लोगों पर सबसे वीभत्स हमला किया है.

उन्होंने कहा, ‘‘हमारा मानना है कि हमास को रफह या कहीं और पनाह न दी जाए। लेकिन वहां एक बड़ा जमीनी अभियान चलाना गलती होगा.