बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) का सोमवार रात निधन हो गया. 

सुशील कुमार मोदी काफी लंबे समय से कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे. 

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व भाजपा नेता सुशील मोदी का पार्थिव शरीर पटना में उनके आवास पर लाया गया. 

बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, मंत्री मंगल पांडेय, गिरिराज सिंह समेत कई वरीय नेता सुशील मोदी के आवास पर पहुंचे. 

यहां उनके अंतिम दर्शन के लिए भीड़ उमड़ पड़ी. सुशील मोदी आरएसएस के आजीवन सदस्य थे.

इसके बाद सुशील कुमार मोदी का पार्थिव शरीर भाजपा कार्यालय ले जाया जाएगा. फिर दीघा घाट में उनका अंतिम संस्कार होगा.

वहीं  सुशील कुमार मोदी के निधन पर पीएम मोदी, राहुल गांधी सहित सभी पार्टियों के नेताओं ने शोक व्यक्त किया है.

सुशील मोदी को जनता दल (यूनाइटेड) के नेता एवं नीतीश कुमार का भी करीबी माना जाता था. 

सुशील कुमार मोदी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लंबे समय तक राज्य के उपमुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया.