बिलावल भुट्टो ने रखी शर्त...बोले- मैं PM तभी बनूंगा, जब...

पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने रविवार को सत्ता की साझेदारी के लिए समीकरणों का खुलासा किया

उन्होंने बताया कि उन्हें यह पेशकश की गई थी कि प्रधानमंत्री का पद उनकी पार्टी और पूर्व पीएम नवाज शरीफ की पार्टी के बीच साझा किया जाएगा

शनिवार को चार बार प्रधानमंत्री रह चुके नवाज शरीफ और बिलावल भुट्टो जरदारी की पार्टियों के बीच बैठक हुई

इस बैठक में दोनों पार्टियों के बीच कई मुद्दों पर बातचीत हुई, लेकिन उन्होंने अभी तक किसी भी तरह कि कोई   घोषणा नहीं की है

दोनों पार्टियों की तरफ से सरकार के गठन को लेकर भी कोई बयान जारी नहीं किया गया है 

बिलावल भुट्टों ने कहा, 'मुझे कहा गया कि तीन वर्षों के लिए उन्हें प्रधानमंत्री बनने दिया जाए, इसके बाद दो वर्षों के लिए हम प्रधानमंत्री पद ले लें

उन्होंने कहा- मैंने मना कर दिया. मैंने कहा कि मैं इस तरह से प्रधानमंत्री नहीं बनना चाहता हूं. मैं प्रधानमंत्री तब बनूंगा जब पाकिस्तान की जनता मुझे चुनेगी'

बिलावल ने कहा कि देश को ऐसे पीएम की जरुरत है जो जनता की परेशानियों के बारे में बात करे

उन्होंने आगे कहा, 'सभी राजनेताओं और राजनीतिक पार्टियों को अपना स्वार्थ छोड़कर देश की जनता के बारे में पहले सोचना चाहिए'