दुनियाभर में कई तरह के जानवर खाएं जाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ देशों में सिर्फ पक्षी नहीं बल्कि चिड़िया का घोंसला भी खाया जाता है.
इतना ही नहीं, दिलचस्प बात ये है कि चिड़िया के घोंसले से बनने वाला ये सूप, दुनियाभर में मिलने वाली खाने की सबसे महंगी चीजों में से एक है.
स्विफ्टलेट के घोंसले में मौजूद एक विशेष प्रकार का घोंसला जिसे ‘लाल घोंसला’ कहा जाता है, उसकी कीमत $10,000 प्रति किलोग्राम (लगभग 8 लाख रुपये) तक होती है.
वहीं, सफेद और काले घोंसले की कीमतें $5,000 से $6,000 (लगभग 4 लाख से 5 लाख रुपये) प्रति किलोग्राम तक होती हैं.