दुनियाभर में एक से बढ़कर एक अनोखे पशु-पक्षी मौजूद हैं, जिनके बारे में शायद ही आपको पता हो.
इन्हीं में से कुछ ऐसे पक्षी हैं, जिनका सांप ही प्रिय भोजन है.इन्हीं में से कुछ ऐसे पक्षी हैं, जिनका सांप ही प्रिय भोजन है.
ये कुछ ऐसे पक्षी हैं, जो जहरीले सांपों को पल भर में झपट्टा मारकर अपना शिकार बना लेते हैं.
मासांहारी पक्षी होने की वजह से यह सांपों के साथ ही छोटे जानवरों, छिपकलियों, बिच्छुओं, खरगोश, चूहों और टिड्डयों का भी शिकार करते हैं.
धरती पर सांप सबसे जहरीले जीवों में से एक हैं. कई तो इतने जहरिले हैं कि काट लें तो तुरंत मौत हो जाए.
कुछ पक्षी ऐसे हैं जो हवा में उड़ते सांपों का भी शिकार कर लेते हैं. आइये जानते हैं इन खतरनाक पक्षियों के बारे में...
सेक्रेटरी बर्ड दुनिया का सबसे लंबा रैप्टर पक्षी है, जो जहरीले सांपों का शिकार करने में माहिर होता है.
रोडरनर भी मांसाहारी पक्षी है. अमेरिका और मेक्सिको में यह सांप सबसे ज्यादा पाए जाते हैं. यह जहरीले सांपों को भी देखते ही फौरन अपना निवाला बना लेते हैं.
उल्लू कई तरह के छोटे जानवरों का शिकार करते हैं. जिनमें सांप भी शामिल हैं कुछ अन्य पक्षी जो सांप खाते हैं उनमें किंगफिशर , बाज, गिद्ध, सारस, स्वैलो-टेल्ड काइट, और कौवे शामिल हैं.
सेक्रेटरी बर्ड दुनिया का सबसे लंबा रैप्टर पक्षी है, जो जहरीले सांपों का शिकार करने में माहिर होता है.