‘माउस फीवर’ के शिकार हुए रूसी सैनिक, आंखों से निकल रहा खून, जानिए क्या है ये बला

रूस-यूक्रेन के बीच कई फ्रंट पर कब्जे को लेकर बारूदी लड़ाई हो रही है. खेरसोन में रूसी सेना पर यूक्रेन ने बड़ा हमला बोला है.

रूस के BM-21 ग्रेड पर यूक्रेन ने विध्वंसक प्रहार किया है. यूक्रेनी हमले में BM-21 का शेल्स भी नष्ट हो गया.

इस बीच यूक्रेन ने बड़ा दावा किया है और कहा है कि एक बीमारी रूसी सैनिकों को खत्म कर रही है.

इस बीमारी की वजह से लोगों की आंखों से खून बहता है, बहुत तेज सिरदर्द होता है और दिन में कई बार उल्टी होती है.

यूक्रेन के मुख्य खुफिया निदेशालय ने रूसी यूनिट्स के बीच तथाकथित माउस फीवर के फैलने की सूचना दी है.

यह रोग एक प्रकार का स्ट्रेप्टोकोकल संक्रमण है और चूहों के सीधे संपर्क में आने या उनके मल में सांस लेने के जरिए मनुष्यों में फैलता है.

यूक्रेन ने कहा कि कई लक्षणों में गंभीर सिरदर्द, शरीर का तापमान 40 डिग्री तक बढ़ना, चकत्ते और लालिमा, रक्तचाप में कमी, आंखों में रक्तस्राव, जी मिचलाना और दिन में कई बार उल्टी” शामिल हैं.

यूक्रेन का कहना है कि रूस इसे सैनिकों की ओर से लड़ाई से बचने का एक बहाना मान रहा है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, बड़े पैमाने पर माउस फीवर फैल रहा है, जिसकी वजह से रूसी सैनिकों की लड़ने की क्षमता में काफी कमी देखी जा रही है