इस ज्वालामुखी से निकलता है नीले रंग का लावा, वजह कर देगी हैरान

इंडोनेशिया के पूर्वी जावा में 22 किलोमीटर से अधिक दूरी तक फैला हुआ एक ज्वालामुखी है.

इस ज्वालामुखी को कावा इजेन के नाम से जाना जाता है.

इसकी खासियत ये है कि इसमें से नीले रंग का लावा निकलता है.

इंडोनेशिया के कावा इजेन ज्वालामुखी की तस्वीरें काफी ज्यादा वायरल हो रही.

ये रात में नीले रंग का दिखाई देता है और बेहद खूबसूरत दिखता है.

इस ज्वालामुखी के अंदर से निकलने वाला लावा आम वोल्केनो से बिलकुल अलग है.

नीले रंग का लावा निकलने की पीछे वजह ये है कि इसमें सल्फर की मात्रा काफी ज्यादा होती है.

इसकी वजह से आस-पास की हवा जहरीली भी हो जाती है.

कावा इजेन ज्वालामुखी का तापमान 600-900 डिग्री सेल्सियस के बीच होता है.