धरती पर अलग-अलग प्रकार के जीव-जंतुओं की हजारों-लाखों प्रजातियां पाई जाती हैं, जिनमें से कुछ बहुत ही खतरनाक भी होते हैं

सांप और बिच्छुओं के बारे में तो आप जानते होंगे कि वो जहरीले होते हैं, पर क्या आप जानते हैं कि समुद्र में भी कई जहरीले जीव रहते हैं?

ब्लू-रिंग्ड ऑक्टोपस दुनिया के सबसे जहरीले जानवरों में से एक है, जिसके जहर का अब तक कोई तोड़ (एंटीवेनम) नहीं है. 

ऐसे ही एक जहरीले और खतरनाक जीव का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, पर वो देखने में बहुत ही खूबसूरत लग रहा है

दरअसल, ये एक ऑक्टोपस है, जिसे ब्लू रिंग्ड ऑक्टोपस के नाम से जाना जाता है. इसे समुद्र का सबसे घातक जीव माना जाता है

अगर ये जानवर काट जाए तो मिनटों में इंसानों की मौत हो सकती है. रिपोर्ट के अनुसार, इसका जहर इतना पावरफुल है कि एक मिलीग्राम से इंसान की मौत हो सकती है. 

ऐसा माना जाता है कि ब्लू रिंग्ड ऑक्टोपस का जहर इतना खतरनाक होता है कि वो मिनटों में 26 लोगों की जान ले सकता है 

ब्लू-रिंग्ड ऑक्टोपस की दुनिया में चार प्रजातियां हैं. ये हैं- ग्रेटर ब्लू-रिंग्ड ऑक्टोपस, साउदर्न ब्लू-रिंग्ड ऑक्टोपस, ब्लू लाइन्ड ऑक्टोपस और कॉमन ब्लू-रिंग्ड ऑक्टोपस. 

ये आपकी हथेली पर समा सकते हैं. या फिर छोटी सी अंगूठी से भी निकल सकते हैं. जब इन्हें खतरा होता है तब ये अपने नीले छल्ले दिखाते हैं.

सबसे हैरान करने वाली बात तो ये है कि इस जहरीले ऑक्टोपस के जहर का एंटीडोट आजतक वैज्ञानिक भी नहीं बना पाए हैं