PM मोदी के सपोर्ट में उतरे बॉलीवुड सितारे, लक्षद्वीप टूरिज्म की खुलकर तारीफ

जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लक्षद्वीप की यात्रा की है, तब से ये जगह दुनियाभर में ट्रेंड कर रही है. दुनियाभर में इसे लेकर बातें हो रही हैं. 

पीएम मोदी की तरह कई बॉलीवुड स्टार्स भी भारत के इस शहर का नाम ले रहे हैं और टूरिज्म को बढ़ावा देने की बात कर रहे हैं. 

ट्वीट कर बॉलीवुड सेलेब्स लोगों से रिक्वेस्ट कर रहे हैं कि विदेश की सैर करने से ज्यादा भारत की जगहों को एक्सप्लोर करें और भारतीय टूरिज्म को बढ़ावा दें.

पीएम ने वहां की फोटोज शेयर कर बताया कि जो लोग एडवेंचर करना चाहते हैं, उनकी लिस्ट में लक्षद्वीप होना चाहिए. मैंने स्नॉर्कलिंग का प्रयास किया. यह आनंददायक अनुभव था. 

पीएम की रिक्वेस्ट को भला बॉलीवुड या देश कैसे नकार सकता है. दुनिया में जैसे ही मालदीव्स वर्सेज लक्षद्वीप की जंग छिड़ी तो बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने भी ट्वीट कर जनता से अपील की और पीएम मोदी का साथ दिया.

जॉन ने ट्वीट कर लिखा- अद्भुत भारतीय आतिथ्य, "अतिथि देवो भव:" के विचार और विशाल समुद्री जीवन की खोज के साथ, सही मायने में लक्षद्वीप जाने लायक जगह है.

सलमान खान ने लिखा- लक्षद्वीप के सुंदर, स्वच्छ और आश्चर्यजनक समुद्र तटों पर हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्रभाई मोदी को देखना बहुत अच्छा है. सबसे अच्छी बात ये है कि ये द्वीप हमारे भारत में हैं. 

वहीं, अक्षय कुमार ने कहा कि मालदीव्स के कई मशहूर पब्लिक फिगर की ओर से कमेंट आए हैं, जो भारतीयों पर बेहद घृणात्मक और नस्लवादी टिप्पणी कर रहे हैं. मैं बहुत सरप्राइज्ड हूं कि वो ऐसा कैसे कर सकते हैं. 

श्रद्धा कपूर ने लिखा- ये सभी फोटोज और मीम्स मुझे बहुत ज्यादा एक्साइट कर रहे हैं. लक्षद्वीप में बेहद खूबसूरत बीच और  कॉस्ट लाइंस हैं, जो लोकल कल्चर को दर्शाते हैं. मैं एक छुट्टी लेने के लिए तड़प रही हूं.