राजधानी दिल्ली के साथ-साथ नोएडा और गुरुग्राम के करीब 80 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल भेजा गया है.

ईमेल में स्कूल के अंदर बम रखा होने की बात कही गई है. सूचना मिलते ही पुलिस ने सभी स्कूलों में जाकर सर्च ऑपरेशन को अंजाम दिया है.

स्सुचूलों में सुबह सात बजे ईमेल मिला हालांकि स्कूल प्रबंधन ने 11 बजे के बाद मेल देखा. इसके तुरंत बाद 112 पर फोन किया और मौके पर पुलिस पहुंची.

डॉग और बम स्क्वॉड के साथ स्कूलों में पहुंची पुलिस एक-एक क्लासरूम में जाकर बारीकी से जांच कर रही है.

मेल मिलने के बाद एहतियात बरतते हुए बच्चों की छुट्टी कर दी गई है. शुरुआती जांच के आधार पर पुलिस यह मानकर चल रही है कि ये मेल देश के बाहर से किया गया है.

दिल्ली पुलिस की अब तक की तफ्तीश में पता चला है कि सभी स्कूलों को एक जैसा ईमेल ही भेजा गया है.

धमकी वाले मेल के आखिर में डॉट कॉम में सभी मेल को CC किया गया है और RU लिखा है. यह (RU) रशिया की तरफ इशारा करता है.

हालांकि, यह जरूरी नहीं है कि सभी मेल रशिया से ही भेजे गए हों. इस साजिश को भारत में बैठकर भी अंजाम दिया जा सकता है.

पुलिस उस आईपी एड्रेस को ट्रेक करने की कोशिश में लगी हुई है, जहां से सभी स्कूलों को ईमेल किया गया है.