अपने कई चत्मकारी कुण्ड और झरने के बारे में पढ़ा और सुना होगा. इनमें से कई ऐसे भी है जिसमें विशेष औषधीय गुण पाए जाते है. 

आज आपको एक ऐसे कुण्ड के बारे में बताने जा रहे है जिनके गर्म पानी से नहाने कई प्रकार की बीमारियां ठीक हो जाती है. 

बिहार की राजधानी पटना के पास राजगीर में स्थित लक्ष्मीनारायण मंदिर के पास एक गर्म पानी का कुंड है, जिसे स्थानीय लोग ‘ब्रह्मकुंड’ के नाम से जानते हैं.

यह कुंड विबहायगिरी पर्वत के पास स्थित है, जो इस क्षेत्र की महत्वपूर्ण पर्वतीय श्रृंखलाओं में एक है.

कुंड में गर्म पानी पहुंचने का मुख्य स्रोत विभायगीरी पर्वत है. इस पर्वत के अंदर विभिन्न खनिज पदार्थ और प्राकृतिक तत्व पाए जाते हैं, जो पानी को गर्म करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. 

हिंदू पौराणिक कथाओं के अनुसार, देवी-देवताओं के नहाने में दिक्कत होने पर भगवान ब्रह्मा ने इस कुंड को बनवाया था. 

स्थानीय मान्यता के अनुसार, इस गर्म कुंड में नहाने से शरीर के विभिन्न रोग दूर हो जाते हैं. 

लोग यहां स्वास्थ्य लाभ की आशा लेकर आते हैं और धार्मिक मान्यता के अनुसार, यहां स्नान करना पुण्यकारी माना जाता है.

राजगीर के लक्ष्मीनारायण मंदिर का गर्म कुंड एक प्राकृतिक चमत्कार है, जिसका पानी विबहायगिरी पर्वत से आता है. 

यह कुंड धार्मिक आस्थाओं और स्वास्थ्य लाभ के लिए एक महत्वपूर्ण स्थल है. जब भी आप राजगीर आए, तो यहां जरूर घूमें.