‘मैं ही हूं असली मोगली’, शख्स का दावा, जंगल में ऐसे जी जिंदगी

जंगल में चड्ढी पहनकर किसने फूल खिलाया था, वो ‘असली वाला मोगली’ मिल गया है भैया. वो भी ब्राजील में.

एल्सियो अल्वेस डो नैसिमेंटो नाम के एक शख्स के दावे ने लोगों को चौंका दिया है. शख्स का दावा है, ‘मैं ही रियल लाइफ मोगली हूं, जो कम उम्र में लापता होने के बाद जंगल में भटक गया था.’

शख्स ने बताया कि कैसे एक झगड़े के बाद वो अपने मां-बाप से बिछड़ गया, और न चाहते हुए भी जंगल में तीन साल तक खूंखार जानवरों के बीच रहने के लिए उसे मजबूर होना पड़ा.

एल्सियो अब 53 साल के हैं. उन्होंने बताया कि बात 1978 की है, जब क्रिसमस के दिन एक खिलौने को लेकर भाई से उनका झगड़ा हो गया.

रिपोर्ट के अनुसार, घर पहुंचने की नाकाम कोशिशों के बाद एल्सियो ने जंगल में ही रात गुजारी. लेकिन फिर वहां से निकल नहीं पाए.

लगभग तीन साल जंगल में बिताने के बाद एक दिन किसी किसान की एल्सियो पर नजर पड़ी. वे अब 11 साल के हो चुके थे.

हालांकि, जंगल के रहन-सहन ने उनके जीवन पर बुरा असल डाला. आवाज तो कर्कश हो ही गई थी, खाने के तरीके को सीखने में उन्हें काफी वक्त लग गया.

फिलहाल, एल्सियो बहिया स्टेट के बैक्सियो गांव में बतौर लाइफगार्ड काम करते हैं. उनकी शादी हो चुकी है और दो बेटी और चार पोता-पोती भी हैं.