क्रेन द्वारा फ्लैट से निकाले गए सबसे मोटे शख्स की हुई मौत, इतना था वजन

ब्रिटेन के सबसे भारी शख्स के तौर पर अपनी पहचान बनाने वाले जेसन हॉल्टन की 4 मई को मौत हो गई.

डॉक्टरों ने बताया कि जेसन के शरीर के कई सारे ऑर्गन फेल हो गए थे, काफी कोशिशों के बावजूद उनको नहीं बचाया जा सका.

जेसन 33 साल का ही था. एक हफ्ते बाद ही जेसन अपना 34वां जन्मदिन मनाने वाले थे. जेसन का वजन 318 किलोग्राम था.

जेसन रॉयल सरे के काउंटी अस्पताल में भर्ती थे. उन्हें उस अस्पताल में 6 फायर फाइटर की मदद से शिफ्ट कराया गया था.

अस्पताल में जेसन की मां लिसा उसकी देखभाल करती थी. डॉक्टरों ने 1 हफ्ते पहले जेसन को बता दिया था कि उसकी मौत हो जाएगी.

लीसा ने बताया कि जेसन की कीडनी ने पूरी तरह काम करना बंद कर दिया था, जिसके बाद से उसकी तबीयत दिन पर दिन और ज्यादा गंभीर होने लगी.

शरीर के ज्यादा मोटापे की वजह से जेसन के ऑर्गन ने काम करना बंद कर दिए. जेसन को किडनी डायलिसिस और आईवी ड्रिप पर रखा गया था.

जेसन एक आम आदमी से 4 गुना ज्यादा यानी एक दिन में 10,000 कैलोरी खा जाते थे. साल 2022 में जेसन को कई बार छोटे स्ट्रोक और ब्लड क्लॉटिंग का सामना करना पड़ा था.

साल 2020 में वह गिर गए थे, उस वक्त उन्हें 30 से ज्यादा फायरमैन की टीम ने मिलकर क्रेन की मदद से अपार्टमेंट की तीसरी मंजिल से करीब 7 घंटे की मेहनत के बाद उन्हें एयरलिफ्ट किया था.

जेसन ने अपने पिता की मौत के बाद से ज्यादा खाना शुरू कर दिया था उनका कहना था कि मानसिक स्वास्थ्य ठीक न होने की वजह से उन्होंने ज्यादा खाना शुरू कर दिया था.