ब्रिटेन के किंग चार्ल्स को हुआ कैंसर, PM मोदी ने की जल्द ठीक होने की कामना
पीएम मोदी ने मंगलवार को ब्रिटेन के महाराजा चार्ल्स तृतीय के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की
चार्ल्स तृतीय कैंसर से पीड़ित पाए गए हैं
लंदन स्थित ब्रिटेन के शाही परिवार के आधिकारिक निवास बकिंघम पैलेस ने सोमवार को एक बयान जारी कर किंग चार्ल्स के कैंसर से पीड़ित होने की जानकारी दी
किंग चार्ल्स को शरीर के किस हिस्से में कैंसर हुआ है, इसकी जानकरी अभी नहीं दी गई है
वहीं प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया है
जिसमें उन्होंने लिखा- 'मैं, भारत के लोगों के साथ किंग चार्ल्स तृतीय के जल्द ठीक होने और उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं'
बकिंघम पैलेस द्वारा जारी बयान में बताया गया है कि 75 वर्षीय राजा चार्ल्स को कैंसर है और उनका इलाज शुरू हो गया है
किंग चार्ल्स की सभी मीटिंग्स को टाल दिया गया है, पिछले महीने ही किंग चार्ल्स का प्रोस्टेट का ऑपरेश हुआ था
जांच के दौरान उनके शरीर में किसी अन्य बीमारी के लक्षण दिखाई दिए थे, जिसके बाद और जांच कराइ गईं तो कैंसर कैंसर की पुष्टि हुई