ब्रिटेन के किंग चार्ल्स ने शुभचिंतकों को जताया आभार, कहा- 'मैं चाहूंगा...'
ब्रिटेन के राजा चार्ल्स तृतीय इन दिनों कैंसर से पीड़ित हैं. इस बात का खुलासा बकिंघम पैलेस ने हाल ही में किया गया था.
कैंसर होने की खबर के बाद, चार्ल्स ने पहली बार शनिवार को सार्वजनिक टिप्पणी कर शुभचिंतकों का आभार व्यक्त किया.
चार्ल्स ने भावुक होते हुए कहा, 'हाल के दिनों में मुझे मिले समर्थन और शुभकामनाओं के कई संदेशों के लिए मैं दिल से धन्यवाद देना चाहता हूं.
बकिंघम पैलेस की तरफ से सोमवार को जारी बयान में कहा गया है कि 75 वर्षीय राजा चार्ल्स तृतीय एक प्रकार के कैंसर से पीड़ित हैं.
हालांकि, कैंसर के प्रकार का खुलासा नहीं हुआ है. कैंसर किस तरह का है और शरीर के किस हिस्से में अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है.
राजा ने कहा कि जो लोग कैंसर से पीड़ित हैं उन्हें पता होगा कि इस तरह के संदेशों से कितना आराम और प्रोत्साहन मिलता है.
उन्होंने आगे कहा कि यह सुनकर खुशी हुई कि कैसे उनकी बीमारी ने ब्रिटेन और अन्य जगहों पर कैंसर रोगियों का समर्थन करने वाले संगठनों पर प्रकाश डालने में मदद की है.
बकिंघम पैलेस ने उनकी हालत को लेकर फिलहाल कोई ज्यादा जानकारी नहीं दी है. बस यह बताया है कि राजा को प्रोस्टेट कैंसर नहीं है.
साथ ही कहा कि राजा पूरी तरह से सकारात्मक बने हुए हैं और जल्द से जल्द सार्वजनिक कामकाज पर लौट आएंगे.