ब्रिटिश PM ऋषि सुनक ने डॉग की इस नस्ल को किया बैन, जानें वजह
हाल ही में देश में कुत्तों के हमलों की बढ़ रही घटनाओं के बाद अमेरिकन एक्सएल बुली नस्ल के कुत्तों पर बैन लगा दिया है.
सुनक ने कहा कि अमेरिकन एक्सएल बुली डॉग्स हमारे समाज के लिए खतरा हैं, विशेष रूप से बच्चों के लिए.
इस दौरान सुनक ने हाल में देश में कुत्तों के हमलों की कुछ वीडियो भी शेयर की.
उन्होंने ये वीडियो शेयर कर कहा कि यह कुछ मुट्ठीभर प्रशिक्षित कुत्तों का सवाल नहीं है. यह कुत्तों में दिखाई देने वाला एक तरह का बिहेवियर है.
सुनक ने लोगों को आश्वस्त किया कि उनकी सरकार इस तरह के हमलों को रोकने के तरीके ढूंढ निकालने पर काम कर रही है.
सुनक ने कहा कि हम लोगों की सुरक्षा के लिए हरसंभव प्रयास करने की कोशिश कर रहे हैं.
इसी हफ्ते स्टैफर्डशार में एक्सएल बुली नस्ल के एक कुत्ते ने एक शख्स पर हमला कर दिया था जिससे उस शख्स की मौत हो गई थी.
इससे पहले 11 साल की एक बच्ची पर भी कुत्ते ने हमला कर दिया था.
अमेरिकन एक्सएल बुली डॉग्स भारी कदकाठी के लिए दुनियाभर में पहचाने जाते हैं. यह एक तरह से अमेरिकन पिटबुल टेरियर्स की क्रॉसब्रीड है.