आज जारी होगा Bihar Board 2025 10वीं का रिजल्ट, जानें कैसे करें चेक
बिहार बोर्ड परीक्षा समिति (BSEB) आज दोपहर 12 बजे 10वीं कक्षा के नतीजे घोषित करने जा रहा है. लाखों छात्र और उनके अभिभावक इस घड़ी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
परीक्षा के सफल आयोजन के बाद अब सबकी नजरें रिजल्ट पर टिकी हैं, क्योंकि यह परिणाम छात्रों के आगे की पढ़ाई और करियर की दिशा तय करेगा.
इस साल बिहार बोर्ड की 10वीं परीक्षा में कुल 15,85,868 छात्र शामिल हुए थे. इस बार परीक्षा में छात्राओं की संख्या छात्रों से अधिक थी.
इस साल 7,67,746 छात्र और 8,18,122 छात्राएं परीक्षा में शामिल हुई थीं. ऐसे में चलिए आज हम आपको बताते हैं बिहार बोर्ड 2025 10वीं का रिजल्ट कैसे चेक करें.
सबसे पहले बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.com पर जाएं.
इसके बाद होमपेज पर ‘बोर्ड रिजल्ट’ के लिंक पर क्लिक करें. फिर अब ‘बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025’ पर क्लिक करें.
इसके अलावा अपना रोल नंबर या रोल कोड दर्ज करें और सबमिट करें.
आपकी मार्कशीट स्क्रीन पर दिखाई देगी.
भविष्य के लिए मार्कशीट को डाउनलोड करें और प्रिंटआउट निकाल लें.