पूर्ण बजट नई सरकार बनने के बाद जुलाई में पेश होने की उम्मीद है.यह वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के कार्यकाल छठा बजट था.
देश ग्रामीण आवास योजना के तहत तीन करोड़ घरों का लक्ष्य हासिल करने के करीब है और अगले पांच साल में दो करोड़ घरों का निर्माण किया जाएगा.
पीएम नरेंद्र मोदी ने बजट पेश किए जाने के बाद कहा, “हमने गांवों और शहरों में गरीबों के लिए 4 करोड़ से ज्यादा घर बनाए हैं और अब हमने 2 करोड़ और घर बनाने का लक्ष्य रखा है.
इसके साथ ही आज के बजट में किसान कल्याण के लिए महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं.”
पीएम किसान योजना के तहत 11.8 करोड़ किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान की गई है.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया कि फसलों पर NANO DAP का इस्तेमाल होगा, डेयरी विकास के क्षेत्र में अच्छा काम होगा,
दुग्ध किसानों को बढ़ावा दिया जाएगा, इससे किसानों को खासा फायदा हासिल होगा.
वित्त मंत्री ने कहा, “हमारी सरकार के 10 साल के कार्यकाल में करीब 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले हैं.
वित्त मंत्री ने बताया कि पीएम आवास योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में 70% से अधिक घरों की मालकिन महिलाएं हैं.
हरित विकास को बढ़ावा देने के लिए, जैव-विनिर्माण और बायो-फाउंड्री की एक नई योजना शुरू की जाएगी.
प्रधान मंत्री मत्स्य संपदा योजना (पीएमएमएसवाई) के कार्यान्वयन को बढ़ावा दिया जाएगा, जिसके उद्देश्य इस प्रकार होंगे.
वित्त मंत्री ने जानकारी दी कि डेयरी किसानों की सहायता के लिए व्यापक कार्यक्रम तैयार किया जाएगा.
वित्त मंत्री ने कृषि क्षेत्र में मूल्य-वर्धन और किसानों की आमदनी बढ़ाने के प्रयासों को बढ़ावा दिया जाएगा.