Budget 2024: बढ़ने जा रहा किसान सम्मान निधि का पैसा! इन दिन मोदी सरकार करेगी ऐलान

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को लगातार छठा बजट पेश करेंगी.

साल 2024 चुनावी साल होगा. इस कारण वह पूरे साल की बजाय अंतरिम बजट पेश किया जाएगा. 

इस साल भारत देश के किसानों के लिए मोदी सरकार बड़ा ऐलान कर सकती है.  

सरकार के इस स्कीम की 16वीं किश्त इस साल फरवरी से मार्च के बीच जारी करने की उम्मीद है. 

इस बार उम्मीद है कि सरकार बजट में पीएम किसान का मिलने वाला पैसा बढ़ सकता है. अभी किसानों को 3 किश्तों में 2,000 रुपये मिल रहे हैं. 

इस स्कीम में लाभार्थी किसानों को एक साल में 6,000 रुपये मिलते हैं. सरकार बजट में इस पैसे को 6,000 रुपये से बढ़ाकर 8,000 रुपये कर सकते हैं.

किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत एक किश्त में 2,000 रुपये और सालाना 6,000 रुपये मिलते हैं. ये पैसे तीन किश्तों में किसानों के खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर किये जाते हैं.  

हर किश्त में 2,000 रुपये भेजे जाते हैं. ये किश्त हर 4 महीने में दी जाती है. अभी सरकार ने हाल में 15 नवंबर के दिन 15वीं किश्त किसानों के अकाउंट में ट्रांसफर किये हैं. 

पीएम किसान सम्मान निधि केंद्र सरकार की स्कीम है.  इस स्कीम का ऐलान 2019 के अंतरिम बजट में हुआ था.