लेकिन क्या आप जानते हैं कि क्यों एक ही साल में दूसरा बजट पेश क्यों कर रही है सरकार? अगर नहीं जानतें तो यहां जान लीजिए.
वहीं, आम बजट में एक वित्त वर्ष में सरकार की आय-व्यय का लेखा-जोखा होता है. मौजूदा सरकार ने फरवरी में अंतरिम बजट पेश किया था और नई सरकार बनने के बाद आज पूर्ण बजट पेश करेगी.
ऐसे में पुरानी सरकार जो काम शुरू कर चुकी होती है, उसे चलाने के लिए फंड की जरूरत होती है. इसलिए अंतरिम बजट में सिर्फ जरूरी खर्चों के लिए ही फंड आवंटित किया जाता है.
इसमें सरकार कोई नई योजनाएं नहीं लाती है और न ही टैक्स में बदलाव करती है. यह सिर्फ कुछ महीनों का बजट होता है, जब तक कि नई सरकार पूर्ण बजट पेश नहीं कर लेती.