वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सातवीं बार सदन में आम बजट पेश कर रही हैं. इसके साथ ही उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

इस बजट में वित्त मंत्री ने कई वस्तुओं के दाम जहां बढ़ाएं, तो कइयों के दाम घटा दिए. वित्त मंत्री ने कई वस्तुओं में कस्टम ड्यूटी घटाने का ऐलान किया है.

इसके अलावा, उन्होंने कैंसर की दवाओं की कीमत में कटौती की घोषणा भी की है.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि देश का पहला बजट किसने और कब पेश किया था? अगर नहीं पता तो यहां जान लीजिए.

हिन्दुस्तान में पहला बजट ब्रिट‍िश सरकार की तरफ से ईस्ट इंडिया कंपनी ने पेश किया था.

जेम्स विल्सन ने देश का पहला बजट 18 फरवरी 1860 को एक अंग्रेज जेम्स विल्सन ने पेश किया था. विल्सन को भारतीय बजट व्यवस्था का जनक कहा जाता है.

1947 में आजादी से पहले भारतीयों की अंतरिम सरकार बनीं थी. उसमें मुस्लिम लीग के लियाकत अली खान को वित्त मंत्री बनाया गया. 

लियाकत अली को हिन्दुस्तान का पहला बजट पेश करने का मौका मिला था. उन्होंने 2 फरवरी 1946 को 327.88 करोड़ रुपए का बजट पेश किया था.

देश के पहले बजट की बात करें तो आजाद भारत का पहला बजट 26 नवंबर 1947 में पेश किया गया था. इसे शनमुखम चेट्टी ने पेश किया, जो भारत के पहले वित्त मंत्री भी थे.