1 फरवरी को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मोदी सरकार के अंतिरिम बजट 2024 पेश करेंगी.
इसी के साथ बजट 2024 के अंतिम चरण की तैयारियां शुरू हो गई हैं. बुधवार को नॉर्थ ब्लॉक में हलवा सेरेमनी के साथ बजट प्रोसेस शुरू हो गया है.
हलवा सेरेमनी के बाद से बजट की छपाई शुरू हो जाती है और अधिकारियों को कमरे में कैद कर दिया जाता है.
बजट पेश होने से कुछ दिन पहले हलवा समारोह आयोजित किया जाता है, जिसमें वित्त मंत्री हलवे के एक बड़े पैन को हिलाते हैं.
बजट पेश किए जाने के पहले हर साल हलवा समारोह बजट तैयारियों की “लॉक-इन” प्रॉसेस शुरू होने से पहले किया जाता है.
इसके बाद से वित्त मंत्रालय के 100 से अधिक कर्मचारी बजट डॉक्यूमेंट्स तैयार करने के लिए राष्ट्रपति भवन के पास रायसीना हिल्स पर नॉर्थ ब्लॉक के अंदर स्थित एक प्रिंटिंग प्रेस में रहते हैं.
पिछले तीन केंद्रीय बजटों की तरह, केंद्रीय बजट 2024 भी पेपरलेस फॉर्म में पेश किया जाएगा.
फिर भी ‘लॉक-इन’ रहेगा और ‘लॉक-इन’ कर्मचारी बजट पेश होने के बाद ही बाहर आएंगे.
हलवा समारोह की अध्यक्षता वित्त मंत्री द्वारा की जाती है. साथ में उनके विभाग के सहयोगी मंत्री समेत वित्त मंत्रालय के बड़े अधिकारी भी शामिल होते हैं.