Budget 2025: यहां जानिए बजट का ब्रीफकेस से लेकर पोटली तक का सफर
भारत में बजट पेश करने का तरीका समय के साथ बदलता गया है. आजादी के बाद तक वित्त मंत्री बजट के कागजात को ब्रीफकेस में रखते थे.
लेकिन, 2019 में निर्मला सीतारमण ने ब्रीफकेस की जगह पारंपरिक 'बही खाता' शैली का बैग अपनाया.
बजट शब्द की उत्पत्ति फ्रेंच शब्द 'बुगेट' से हुई है, जिसका मतलब चमड़े का ब्रीफकेस है.
ब्रिटेन में 1860 में विलियम ग्लैडस्टोन ने बजट कागजात के लिए पहला ब्रीफकेस उपयोग किया, जिसे 'ग्लैडस्टोन बैग' कहा गया.
भारत में ये परंपरा ब्रिटिश शासन से आई थी, जहां वित्त मंत्री कागजात ले जाने के लिए ब्रीफकेस का इस्तेमाल करते थे. भारत में हर वित्त मंत्री अपने अलग ब्रीफकेस का इस्तेमाल करते थे.
1947 में पहले वित्त मंत्री RK शानमुखम चेट्टी ने बजट पेश करने के लिए चमड़े का पोर्टफोलियो इस्तेमाल किया.
1970 से 2019 तक भारतीय वित्त मंत्री हार्डबाउंड ब्रीफकेस लेकर बजट पेश करते थे.
फिर 2019 में सीतारमण ने ब्रीफकेस की जगह बही खाता का बैग इस्तेमाल किया और 2021 में बजट पूरी तरह पेपरलेस हो गया.
वहीं अब टैबलेट के साथ बही खाता बैग का इस्तेमाल किया जाता है.