10 करोड़ का भैंसा, एक दिन की खुराक जानकर उड़ जाएंगे होश

इंटरनेशनल पुष्कर मेले में हर साल की तरह इस बार भी करोड़ों की कीमत के भैंसे बिकने के लिए आए हैं.

एक भैंसे ऐसा भी आया है, जिसकी कीमत 10 करोड रुपए बताई जा रही है.

यह भैंसा पुष्कर में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है जिसका नाम राजा है, इस भैंसे की एक दिन की खुराक का खर्चा लगभग 3 से 4 हजार रुपए आता है.

राजा के मालिक ने बताया कि गुजरात से इस भैंसे को पुष्कर मिलन में बेचने के लिए लाया गया है यह एक जाफराबादी नस्ल का भैंसा है.

इस भैंसे की मां रोजाना 24 लीटर दूध देती है. राजा का कुल वजन लभग 1300 kg है और लंबाई 11 फिट है.

राजा के मलिक ने बताया की राजा को पुष्कर पहली बार लेकर आए हैं. अनुमानित कीमत लगभग इसकी 10 करोड़ रुपए लगाई है.

इस बार उम्मीद है की पुष्कर मेला खत्म होने से पहले ये बिक जाएगा. जिसे इस भैंसे की नल के बारे में जानकारी होगी तो वह इसे जरूर खरीदेगा.

गुजरात में कोई कंपटीशन नहीं चला जिसके चलते राजा ने कभी कंपटीशन में हिस्सा नहीं लिया. यह पहली बार हुआ है कि पुष्कर मेले में इसे लेकर आए हैं.

काफी उम्मीद से यहां हम आए हैं. हमें उम्मीद है कि इस पशु मेले में इसका अच्छा खरीददार मिलेगा.