पैसे रखें तैयार, खुल रहे तीन बड़े IPO, ग्रे-मार्केट में धमाल... निवेशक होंगे मालामाल!

इस साल भारतीय आईपीओ मार्केट (IPO Market) में बहार रही है और साल के आखिरी महीने में भी ये सिलसिला जारी है.

अब दो दिन में तीन बड़े IPO ओपन होने जा रहे हैं, जिनका ग्रे-मार्केट में धमाल जारी है. इनमें DOMS और Inox जैसी कंपनियां शामिल हैं.

डोम्स इंडस्ट्रीज का आईपीओ आज यानी 13 दिसंबर 2023 को सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन होने जा रहा है

इसके 18 शेयरों के एक लॉट के लिए निवेशकों को कम से कम 14,220 रुपये लगाने होंगे. ग्रे-मार्केट में इसका प्रीमियम 480 रुपये तक पहुंच गया है.

इंडिया शेल्टर फाइनेंस कॉरपोरेशन का, जिसमें निवेशकों को 13 से 15 दिसंबर तक पैसे लगाने का मौका मिलेगा.

कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए 469-493 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है.

आइनॉक्‍स इंडिया का सब्सक्रिप्शन के लिए 14 दिसंबर को खुलेगा और 18 दिसंबर को बंद होगा.

90 फीसदी मेनबोर्ड आईपीओ ने अपने निवेशकों को जोरदार रिटर्न दिया है. इस मामले में SME IPO भी किसी से कम नहीं है