इस देश में पूरी तरह फ्री हैं बस और ट्रेन, जहां चाहिए आइए-जाइए, जानिए वजह
हमारे देश में बस और ट्रेन का किराया इतना महंगा है कि आम आदमी साल में सिर्फ एक या दो बार ही ट्रेवल कर पाता है.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक ऐसा देश भी हो जहां ये बस और ट्रेन जैसे सभी पब्लिक ट्रांसपोर्ट बिल्कुल फ्री हैं.
जी हां, इस देश में आप कहीं भी घूमें आपको कहीं भी टिकट लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
इसकी वजह सरकारी गाड़ियों की खस्ता हालत नहीं, बल्कि यहां के सभी पब्लिक ट्रांसपोर्ट एकदम चकाचक है.
इसके बावजूद इस देश की बस और ट्रेन बिल्कुल खाली पड़े रहचे हैं. बहुत ही कम लोग इन्हें इस्तेमाल करते हैं.
इसकी वजह है यहां कि अमीरी, जी हां, यूरोप का देश लक्जमबर्ग सबसे अमीर देशों में से एक है.
यहां के लोगों की महीनों की सैलरी करोड़ों में होती है. इसी वजह से यहां के लोगों के पास एक से बढ़कर एक लग्जरी गाड़ियां है.
देश में पब्लिक ट्रांसपोर्ट चलते रहें इसीलिए यहां की सरकार ने 29 फरवरी 2020 से सभी वाहनों का किराया फ्री कर दिया.
यहां आने वाले टूरिस्ट के लिए भी ये सुविधा उपलब्ध है, बस उन्हें अपने आईडी दिखाने होंगे.