भारत में इस जगह पाए जाते हैं पानी में तैरने वाले ऊंट, जानें और क्या है खासियत
आप हमेशा से ये सुनते आ रहे होंगे कि ऊंट तो केवल रेगिस्तान में ही चलते हैं, जिसकी वजह से उन्हें रेगिस्तान का जहाज भी कहते हैं
लेकिन क्या आप इसकी एक प्रजाति के बारे में जानते हैं, जो पानी में तैरती हैं? जी हां, हम आपको बताते हैं ऊंट की ऐसी प्रजाति के बारे में, जिसे खराई कहते हैं
ये भारत में कहां पाई जाती हैं और इसकी खासियत क्या है, आइए जानते हैं
ऊंट की इस प्रजाति को राष्ट्रीय मान्यता मिल चुकी है, बता दें, कच्छ के तटीय गांवों में ऊंट की ये नस्ल पाई जाती है
ये समुद्र के वनस्पतियों को अपना खाना बनाते हैं और बिना इंसान के सहारे गहरे पानी में 3 किमी का सफर भी तय कर लेते हैं
खराई प्रजाति वोंध, सूरजबाड़ी, अंबलियारा, जंगी तक समुद्र खाड़ी में देखी जाती है
मिडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, साल 2012 में ऊंटों की ये प्रजाति 4 हजार थी जो अब घटकर 2 हजार रह गई है
इसका कारण चेर वनस्पति की कटाई को मानते हैं, जो ऊंटों का पसंदीदा खाना है
यहां के इलाकों में ऊंटनी के दूध का काफी इस्तेमाल किया जाता है. इसकी मदद से कई खाद्य उत्पाद तैयार होते हैं और सेहत के लिए तो ये काफी फायदेमंद है
यही वजह है यहां दूध की डिमांड काफी है. लोगों में ऐसा माना जाता है कि ये मिर्गी, डायबिटीज और यहां तक की कैंसर जैसी बीमारी से भी बचाते हैं