आमतौर पर बीमार होने या चोट लगने पर हर कोई डॉक्टर के पास जाते हैं. डॉक्टर का सलाह से तरह-तरह की दवाइयां खाते हैं. लेकिन बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर परेश रावल चोट को ठीक करने के लिए अपना ही यूरिन पी चुके हैं.

AARIKA SINGH

जी हां, परेश रावल ने अपने एक इंटरव्यू में खुद ये चौंकाने वाला खुलासा किया है. 

इंटरव्यू  में परेश रावल ने बताया कि वह राजकुमार संतोषी की फिल्म 'घातक' की शूटिंग कर रहे थे. जिस दौरान उनके घुटने में चोट लग गई थी, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 

उस समय एक्टर अजय देवगन के पिता वीरू देवगन उनका हालचाल पूछने अस्पताल आए थे. वीरू देवगन ने परेश रावल को घुटने में लगी चोट को जल्दी ठीक करने के लिए खुद का यूरिन पीने की सलाह दी थी.

वीरू देवगन की बात मानते हुए परेश रावल ने 15 दिनों तक अपना यूरिन बीयर की तरह पिया था. परेश रावल ने इस बात का खुलासा सालों बाद किया.

परेश रावल ने कहा- मैंने फैसला किया था कि अगर मुझे अपना यूरिन पीना ही है तो मैं इसे बीयर की तरह घूंट-घूंट करके पीऊंगा क्योंकि मैं इसे सही तरीके से पीना चाहता था.

उन्होंने बताया कि मैंने 15 दिन तक यूरिन पिया. 15 दिन बाद जब एक्स-रे रिपोर्ट आई तो डॉक्टर भी हैरान रह गए थे.

डॉक्टर्स ने बताया था कि चोट को ठीक होने में आम तौर पर 2 से 2.5 महीने लग सकते हैं. लेकिन मेरी चोट बहुत जल्दी ठीक हो गई थी. मुझे डेढ़ महीने में ही डिस्चार्ज कर दिया गया था.

वर्क फ्रंट की बात करें तो परेश रावल जल्द ही हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूत बंगला' में नजर आएंगे. उनकी हेरा-फेरी 3 भी पाइपलाइन में है.